गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र के राम पार्क कॉलोनी में रहने वाली नीतू ने बताया कि वह बाजार से कुछ सामान लेने गई थी। ऑटो पकड़ कर वह अपने घर की तरफ जा रही थी। ऑटो में तीन लोग पहले से ही बैठे हुए थे। ऑटो में बैठे लोगों ने बताया कि आगे कोरोना की चेकिंग हो रही है, क्या तुमने गहने सोने के पहन रखे हैं।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
महिला ने हां कहा। इस पर ठग बोले की मशीन में सोने के गहने बोलने लगते हैं। पहले तो महिला ने इनकार कर दिया। बाद में महिला ने अपने गहने निकाल कर अपने पर्स में रख लिए। इसके बाद ठगों ने महिला का पर्स लेकर पीछे रख दिया। जब महिला ऑटो से निकलने लगी, तो देखा उनके गहने और कुछ रुपये पर्स में नहीं है।
इसके बाद महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।