Tuesday, April 15, 2025

गाजियाबाद के गौर सिद्धार्थम सोसायटी में संक्रमित पानी उपलब्ध कराने पर नोटिस

गाजियाबाद। साहिबाबाद के आवास विकास परिषद ने सिद्धार्थ विहार सेक्टर-8 स्थित गौर सिद्धार्थम सोसायटी के पानी के नमूने फेल होने पर एक बार फिर से बिल्डर को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी कर परिषद ने लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराने को कहा है। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

 

जिस बालिका की शादी हो जाए,उसका नाम मतदाता सूची से काट दे, मृत्यु प्रमाणपत्र के बाद ही मृतक का नाम काटे- मनीष बंसल 

आवास विकास परिषद निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता विकास गौतम ने बताया कि सोसायटी को अभी एनओसी भी नहीं मिल सकी है। बिल्डर पर काफी बकाया है। बावजूद इसके गलत तरीके से बिना रजिस्ट्री लोगों को फ्लैट आवंटित कर रहा है जो कि अवैध है। उन्होंने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि सोसायटी में दिसंबर से लेकर अब तक पानी के कुल 11 नमूने भरे गए। सोसायटी से लिए गए पानी के सभी नमूने जांच में संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है।

 

कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत

ऐसे में गौर सिद्धार्थम ग्रुप को नोटिस जारी कर यहां रह रहे लोगों को स्वच्छ व शुद्ध जल उपलब्ध कराए जाने को कहा गया है। विकास गौतम ने बताया कि जनवरी में भी बिल्डर को नोटिस जारी किया गया था बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ है। परिषद की ओर से दूसरा नोटिस 11 मार्च को जारी किया गया है। इसके साथ ही यहां रह रहे लोगों को भी आगाह किया गया है कि सोसायटी को परिषद की ओर से अभी एनओसी नहीं दी गई है ऐसे में यहां फ्लैट की खरीद फरोख्त कोई भी अपनी जिम्मेदारी से करे। बिना एनओसी में सोसायटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री अवैध मानी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  गा़जियाबाद में बिना परमिट दौड़ रहे ई-रिक्शा और ऑटो पर चला प्रशासन का डंडा, 255 का चालान, 83 सीज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय