मथुरा। मथुरा में होली के त्यौहार पर इस बार 10 करोड़ की शराब और बीयर की खरीददारी करके ब्रजवासियों ने राजस्व में पिछले साल के अपेक्षा ढाई गुना लाभ पहुंचाया है। शुक्रवार शाम जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि होली के त्यौहार पर करीब 10 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई है।
इस बार होली का त्योहार ब्रजवासियों के सिर पर चढ़कर बोला है। होली पर इस बार अंगूर की बेटी की भी बंपर बिक्री हुई। बीयर की जिले में बंपर बिक्री के चलते सरकार को भी राजस्व का बड़ा लाभ हुआ है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ब्रजवासियों ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल रिकॉर्ड तोड़ शराब और बीयर की खरीदारी की। पिछले वर्ष होली पर करीब चार करोड़ रुपए की शराब और बियर की बिक्री जिले में हुई थी। जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार शराब और बीयर दोनों को मिलाकर करीब जिले में 10 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है।
उन्होंने कहा कि जिले की सभी मदिरा की दुकानों से रिवेन्यू मंगाया गया था। इस बार सरकार को भी अच्छा रिवेन्यू होली के त्यौहार पर मिला है।