Monday, May 5, 2025

मुस्लिमों के हाथ से बनी पोशाक बांके बिहारी को न पहनाएं, मथुरा में उठने लगी मांग

मथुरा । मंगलवार श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर ईदगाह केस के हिंदू पक्षकार पं. दिनेश फलहारी ने सप्त देवालय सहित बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आचार्यों को पत्र सौंप कर भगवान की पोशाक मुस्लिम कारीगरों से ना बनवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भगवान की पोशाक शुद्धता का प्रतीक होनी चाहिए। जो हमारे भगवान को नहीं मानते, गौ माता को काटकर खाते हैं। हम अपने धार्मिक कार्यों एवं धार्मिकता से जुड़े व्यापार में उनका हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेंगे। बांके बिहारी मंदिर के सेवायत अशोक गोस्वामी, आचार्य ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी, को पत्र सौंप कर अपनी मांग रखी है।

डीएम शस्त्र लाइसेंस पर तय समय सीमा में करे फैसला, नहीं तो मुख्यसचिव करे उनके खिलाफ कार्यवाही, हाईकोर्ट ने दिए आदेश

पं. बिहारी लाल वशिष्ठ, पुष्टिमार्गीय आचार्य श्री हरि सुरेषाचार्य ने कहा कि संपूर्ण ब्रजमंडल के अधिकांश मंदिरों में पुष्टिमार्ग के आधार पर ठाकुर जी की अपरस सेवा होती है जो अपने आप में अत्यंत शुद्धता का प्रतीक है, यदि कोई विधर्मी जो हमारे धर्म को नहीं मानता। उसके हाथों से बनी कोई भी वस्तु ठाकुर जी को अर्पित नहीं की जा सकती, अगर ऐसा कर रहे हैं वह घोर पाप के भागी है।

[irp cats=”24”]

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक, 214 यात्री बंधक, 30 से अधिक सैनिक मारे गए, एयर स्ट्राइक की तैयारी में पाकिस्तान

पं. राजेश शास्त्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने कहा कि यदि इस मांग पत्र को वरीयता नहीं दी गई। इस गलत कृत्य को नहीं रोका गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं इस बारे में मंदिर गोस्वामी सेवायत अशोक गोस्वामी ने कहा कि नगर के लोग यहां आए और हमसे अपील की की मुस्लिम समाज द्वारा बनाई जा रही पोशाक ठाकुर बांके बिहारी को धारण न कराई जाए. जिसको लेकर सभी लोगों ने सहमति दे दी है।

मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे

वहीं जब बात की गई क्या ठाकुर बांके बिहारी महाराज पोशाक नहीं पहनेंगे तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां जो पोशाक आती है वह दुकानदार से आती हैं। अब दुकानदारों को देखना है कि वह पोशाक कहां से आ रही है और कौन बना रहा है। इस अवसर पर श्रीवर्धन गोस्वामी, पं राम निहोर शास्त्री, पं बाल किशन शर्मा, जय राम शर्मा, पवन गौतम, नरेश ठाकुर, रामनिवास शास्त्री, कन्हैया कौशिक, आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय