Wednesday, March 12, 2025

मुजफ्फरनगर में होली के दिन रहेंगी शराब की दुकानें बंद,डीएम ने जारी किए आदेश

मुजफ्फरनगर। होली पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, 14 मार्च को जनपद की समस्त आबकारी दुकानें, जिनमें देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप, थोक और फुटकर दुकानें शामिल हैं, सायं 5:00 बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगी।

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक 

जिलाधिकारी ने बताया कि आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसमें सी.एल.-2, एफ.एल.-2/2बी, भांग की थोक एवं फुटकर दुकानें, एफ.एल.-6/7 (बार लाइसेंस), एफ.एल.-16/17, एफ.एल.-39/40/41 और एम.ए.-2 एवं 4 अनुज्ञापनधारी दुकानों पर भी यह आदेश प्रभावी रहेगा। इस बंदी के लिए किसी भी अनुज्ञापी (लाइसेंसधारी) को किसी प्रकार का मुआवजा या प्रतिफल नहीं दिया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, राजू कुमार साव बने सीओ सिटी

डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि होली के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

 

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !

शराब की दुकानें बंद रहने के आदेश का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे शांति और सौहार्द के साथ होली का त्योहार मनाएं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय