लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या पर गहरा शोक जताया है। मायावती ने तमिलनाडु सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मायावती ने शनिवार को एक्स पर कहा है कि के.आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार की शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर है। सरकार को अविलम्ब सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह कल चेन्नई में आर्मस्ट्रांग के परिजनों से मुलाकात करेंगी।