लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती इन दिनों मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनावी दौरे पर हैं। इस दौरान वह दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगी। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय की ओर से सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है।
मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी एवं गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में बसपा प्रमुख की राज्य के विभिन्न जिलों में चुनावी सभाएं निर्धारित हैं। इसी के तहत सात नवम्बर (मंगलवार) को मायावती दमोह व सागर जिले में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगी। बसपा की पहली जनसभा दमोह जिले के पथरिया तहसील स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में होगी। दूसरी सभा सागर जनपद के बण्डा स्थित मंडी ग्राउंड निकट बड़ा चौराहा बाबा के पास होगी।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का 17 नवम्बर (शुक्रवार) को मतदान होगा। बसपा यह विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है। इसमें पार्टी को बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।