नोएडा। उत्तर प्रदेश की सबसे हाइटेक सिटी में रहने वाले लोग बढ़ते वायु प्रदूषण और बेरोजगारी के चलते मानसिक तनाव में है। औद्योगिक शहर नोएडा में रहने वाले दो किशोरी समेत 7 लोगों ने बीते 24 घंटे के अंदर मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। इसके अलावा दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-तीन क्षेत्र में रहने वाली कुमारी सिमरन पुत्री नवाब सैफी उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम मामूरा ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले दीपक उर्फ हरिपाल उम्र 21 वर्ष नामक युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में रहने वाले मोहित पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी कानपुर देहात ने सेक्टर-120 स्थित एक फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाले प्रिंस पुत्र दिनेश उम्र 20 वर्ष मूल निवासी जनपद बक्सर बिहार वर्तमान निवासी ग्राम याकूबपुर ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाली अंबिका पुत्री शंभू सुमन निवासी काशीराम कॉलोनी सेक्टर 45 ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले सूरजपाल पुत्र गौरी शंकर उम्र 32 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले विकास तिवारी ने फ्लैट से कूद कर आत्महत्या कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले भावेश देवनाथ उम्र 57 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में रहने वाले रमाशंकर तिवारी उम्र 38 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।