Sunday, September 8, 2024

मेरठ में तंबाकू और सिगरेट के सेवन के प्रति मेडिकल में किया जागरूक

मेरठ। आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सदस्य सचिव, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के दिशा-निर्देश अनुसार सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 को लेकर नो स्मोकिंग डे का आयोजन लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डा0 आरसी गुप्ता के निर्देशन मे आयोजित किया गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

कार्यक्रम की शुरूआत लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलिज के फार्मेसी विभाग के सहायक आचार्य  डा. राहुल सिंह द्वारा की गयी।

 

 

जिसमे उन्होंने मेडिकल कॉलिज के 310 छात्रों  को नो स्मोकिंग डे के बारे में जागरूक करते हुए तम्बाकू से बने उत्पाद व धूम्रपान करने वाले लोगों से दूरी बनाने पर बल देते हुए कहा कि तम्बाकू एक ऐसा जहर है जो किसी भी परिवार को आर्थिक, मानसिक एवं स्वास्थ रूप से व्यक्ति को कमजोर बना देता है। सभी छात्रों को कभी भी तंबाकू उत्पादों के सेवन न करने की शपथ ग्रहण करायी। इस उपलक्ष्य में हस्ताक्षर जागरूकता अभियान का भी आयोजन कराया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

 

 

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद गौतमबुद्व नगर से डा. श्वेता, ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम(कोटपा), 2003 के मुख्य प्रविधानों को लागू किए जाने हेतु सभी अधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान की। जिसमें बताया गया कि कोटपा की धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है।
जिला चिकित्सालय से डा0 प्रीति त्यागी, डेन्टल सर्जन ने सभी विद्यार्थियो को ओरल कैंसर के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए, सभी को तम्बाकू स्वयं न उपयोग करने एवं दूसरो को भी छोडने हेतु प्रेरित किये जाने के लिए शपथ ग्रहण करायी गयी।

 

 

कार्यक्रम में डॉ एसके पालीवाल, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अमरेन्द्र चौधरी, डॉ नीरज मसंद, डॉ रितु गुप्ता, डॉ वंदना सिंह, श्री मोहित भारद्वाज एवं सभी छात्र उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टाँक मेडिकल कॉलेज मेरठ ने  सभी को बधाई दी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय