मेरठ। आज मेरठ पुलिस लाइन में वेदान्ता हॉस्पिटल गुडगांव हरियाणा के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उदघाटन पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, राघवेन्द्र कुमार मिश्र तथा सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन्स अंतरिक्ष जैन द्वारा किया गया।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया
चिकित्सा शिविर में वेदान्ता अस्पताल गुडगांव के चिकित्सकों ने पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन की समस्त शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं उनके परिवारीजन को बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमआई और पीएफटी का चेकअप कर जांच की गयी। पुलिसकर्मियों को अनुसंशित कर डाईट/योगा व अन्य व्यायाम करने की सलाह दी गयी। चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों व उनकी टीम द्वारा 130 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियां एंव पुलिस परिवार के सदस्यों का चेकअप किया गया।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
चिकित्सा शिविर में वेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 एसके तनेजा, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, डा शाहिद खान परामर्श चिकित्सक, नर्सिग स्टाफ मौजूद रहें। उपरोक्त चिकित्सा शिविर को सकुशल सम्पन्न कराने तथा चिकित्सा शिविर से सम्बन्धित समस्त तैयारी पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा पूर्ण करायी गयी।