मेरठ। लोकसभा चुनाव को लेकर 16 मार्च को आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन द्वारा गठित उड़न दस्ता टीम ने 76 लाख रुपये जब्त किए। जिसमें 42 लाख रुपये को रिलीज कर दिया गया है। अभी 34 लाख जब्त जिला कोषागार में जब्त है।
मुख्य जिला कोषागार वरुण खरे ने बताया कि लगातार उड़न दस्ते की टीम 50 हजार से ऊपर रकम ले जाने वालों की धरपकड़ करने में लगी हुई है। आचार संहिता के बाद टीम ने 76 लाख रुपये बरामद किए हैं। लोगों ने पैसा कहां से आया है, इसका कोई संतोषजनक जवाब दिया और प्रमाण भी नहीं दिया।
इसके बाद जिला कोषागार ने 42 लाख रुपए को रिलीज कर दिया, जबकि अभी 20 लोगों के 34 लाख रुपये जिला कोषागार में जमा है, जोकि हिसाब नहीं दे पाए।