Monday, December 23, 2024

मेरठ में दरोगा निलंबन मामले में दो दर्जन भाजपाइयों पर मुकदमा दर्ज

मेरठ। दरोगा के द्वारा भाजपा का पटका पहनने और उनके पक्ष में प्रचार करने के मामले में पार्षद सहित दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ टीपीनगर थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पार्षद ने जबरन दरोगा के गले में भाजपा का पटका डाल दिया और वीडियो वायरल कर दी।

 

तीन दिन पूर्व मेरठ हापुड़-लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान टीपीनगर के दरोगा पर गले में भाजपा का पटका पहनकर उनका प्रचार करने का आरोप लगा था। आरोप लगने के बाद एसएसपी ने दरोगा हरीश कुमार गंगवार को निलंबित कर दिया था। बुधवार को दरोगा ने टीपीनगर थाने में वार्ड 35 की पार्षद पूनम गुप्ता सहित कुल 25 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर में बताया कि चुनाव प्रचार में उनकी डयूटी लगी थी।

 

 

इस दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके गले में जबरन पटका पहना दिया और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस कप्तान ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी टीपीनगर जितेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय