Friday, May 16, 2025

राजस्थान में रेंजर की हत्या के विरोध में मेरठ वन विभाग का प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया शोक

मेरठ। राजस्थान के जोधपुर जिले में ड्यूटी के दौरान खनन माफिया द्वारा रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की निर्मम हत्या एवं उनकी टीम पर जानलेवा हमले के विरोध में हस्तिनापुर रेंज, मेरठ वन प्रभाग के समस्त वन अधिकारियों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस अवसर पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा घायल वन कर्मियों के लिए जल्दी ठीक हो जाने की कामना की गई।

 

 

उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट एसोसिएशंस के आह्वान पर पूरे प्रदेश में वन परिवार द्वारा विरोध स्वरूप यह प्रदर्शन किया जा रहा है और सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोरतम से कठोरतम दंड की मांग रखी गई है जिससे वन कर्मियों के राजकीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान माफियाओं और दबंगों के भर्त्सनीय कृत्य, दुस्साहस दोबारा दोहराया ना जा सके।

 

 

 

उत्तर प्रदेश सरकार जहां माफियाओं और दबंगों के विरुद्ध कड़े एक्शन ले रही है वहीं संपूर्ण विश्व में वर्ल्ड रेंजर फोरम और एशिया रेंजर एसोसिएशन ने भी शहीद स्वर्गीय किशोर कुमार के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है जिससे वन एवं वन्यजीवों के रखवालों के खिलाफ कोई भी कृत्य करने वाले माफियाओं के हौंसले पस्त हो सके।

 

 

हस्तिनापुर रेंज में आयोजित कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय, हस्तिनापुर प्रशिक्षण संस्थान के वन क्षेत्राधिकारी विधान चंद , वन दरोगा राकेश कुमार, मनोज कुमार , संजय कुमार, वन रक्षक अतुल दुबे, अर्जुन, दिनेश, ओमप्रकाश, एवं अन्य हस्तिनापुर प्रशिक्षण संस्थान के वन रक्षक प्रशिक्षुओं सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय