Sunday, April 13, 2025

मेरठ की युवती ने राजपथ पर दी आत्महत्या की चेतावनी, मामला जान हो जाएंगे हैरान

मेरठ। मेरठ के थाना क्षेत्र के पूठरी गांव निवासी एक युवती ने दिल्ली के राजपथ पर आत्महत्या की चेतावनी दी। युवती ने अपने आत्महत्या की चेतावनी का वीडियो न्यूज चैनलों और अधिकारियों को एक्स पर पोस्ट कर दिया। युवती का आरोप है कि उसके मकान में अवैध कब्जा किया हुआ है। शिकायत के बाद भी अधिकारी अवैध कब्जा नहीं हटवा रहे हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर के खतौली में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अगवा करने का शक, धुनाई कर पुलिस को सौंपा

 

मेरठ की युवती द्वारा देश की राजधानी में आत्महत्या करने की सूचना से मेरठ के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर व सीओ सरधना युवती को दिल्ली से लाने के लिए रवाना हुए। अधिकारी युवती को सकुशल दिल्ली से ले आए और मकान पर किए कब्जे की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

मुज़फ्फरनगर के खतौली में तहसीलदार कर रही दुर्व्यवहार,किसानों ने दिया धरना, एसडीएम ने जताया खेद

 

पूठरी गांव की रहने वाली पूजा पुत्री रमेश सोमवार को दिल्ली में राजपथ पर पहुंची। उसने एक्स पर वीडियो अपलोड कर चेतावनी दी कि उन्हें पट्टे में मिली 100 गज जमीन पर बने मकान पर उसके चाचा ने कब्जा किया है। पूजा ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत वो कई बार पुलिस से कर चुकी है। लेकिन मकान पर से कब्जा नहीं हटाया। युवती ने चेतावनी दी कि यदि उनके मकान से कब्जा नहीं हटा तो वह पिता सहित राजपथ पर आत्मदाह करेंगी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में MPL शुरू, कमिश्नर-डीएम ने किया शुभारम्भ, एमएमसी टाइटन्स ने अंबा वॉरियर्स को 27 रनों से हराया

 

यह भी पढ़ें :  चतुर्दशी पर देवी की मुख्य पूजा के दिन देवबंद के मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी शक्तिपीठ पर रही श्रद्धालुओं की भारी भीड

 

युवती पूजा द्वारा एक्स पर डाले वीडियो से दिल्ली पुलिस सहित मेरठ प्रशासन व पुलिस से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर कमलेश कंड़ारकर व सीओ सरधना संजय जायसवाल, नायब तसीलदार गौरव कुमार सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूठरी गांव पहुंचे। उन्होंने मकान पर कब्जे की जांच शुरू की। इसके बाद अधिकारी पूजा व उसके पिता को दिल्ली से लेकर थाना जानी पहुंचे। अधिकारियों ने पूजा से जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय