मेरठ। सुपरटेक पामग्रीन सोसाइटी में स्थित ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में लोग फ्लैट से निकल कर भाग निकले। माैके पर अफरा-तफरी मच गई। आग सुबह छह बजे के करीब लगी। दमकल की गाड़ी काफी देर बाद पहुंची। पूरे सुपरटेक में धुआं भर गया। लोग दम घुटने से फ्लैट्स से निकलकर इधर-उधर भागने लगे।
बिजली गुल हो गई। आग के कारण फ्लैट्स की बालकोनियों में रखे वाशिंग मशीन आदि सामान पिघल गए। आग से खिड़कियां भी टूट गए। बिजली गुल होने से लिफ्ट बंद हो गई। जिससे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुपरटेक पामग्रीन सोसाइटी पूरी तरह से अंधेरे में डूबी हुई है।