मेरठ। मेरठ में हुई बारिश के चलते जलभराव के कारण नई बस्ती के पास क्षतिग्रस्त हुई मेरठ-खुर्जा रेल लाइन को देर रात ठीक कर दिया गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया। करीब 8 घंटे तक ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाया।
दिन में बारिश के कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। इस कारण मेरठ से प्रयागराज जाने वाली संगम एक्सप्रेस करीब 2 घंटे, सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 3:30 घंटे, खुर्जा से मेरठ आने वाली पैसेंजर डेढ़ घंटे प्रभावित रही। काफी समय उसे हापुड़ में ही खड़ा रखा।
देर रात 10 बजे के बाद ट्रैक ठीक किया गया। राज्यरानी एक्सप्रेस, सूबेदारगंज एक्सप्रेस को भी धीमी गति से निकल गया। अधिकारियों के अनुसार अब ट्रैक पूरी तरह से ठीक है, ट्रेनों का संचालन सुचारू हो गया है। ट्रेनों के बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।