जयपुर। जयपुर के शाहपुरा में सवारियों से भरी रोडवेज बस और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत को हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अलवर पुलिया पर सोमवार तड़के 4 बजे रोडवेज बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वहीं बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी रामलाल मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से 11 लोगों को गंभीर हालत के चलते जयपुर रेफर किया गया। रोडवेज बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी।
जब बस अलवर तिराहा पुलिया पर पहुंची तो ओवरटेक करते समय वह आगे चल रहे ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार यात्री घायल हो गए। हादसे में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल और 16 साल के बेटे प्रीतम की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।