Friday, November 22, 2024

मेरठ में जिला सैनिक एवं कल्याण पुनर्वास कार्यालय में संपन्न हुई सैनिक बंधु की बैठक

मेरठ। आज सैनिक बन्धु की बैठक जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला एवं अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक एवं कल्याण पुनर्वास कार्यालय में हुई। बैठक में जमीन से सम्बंधित 12 शिकायतें रही। जिसमें से चार शिकायतों का निष्कर्ष निकाला जा चुका है। पुलिस से संबंधित 64 शिकायतें रही। जिसमें से 52 शिकायतें लंबित हैं और 12 शिकायतों का निष्कर्ष निकाला जा चुका है। भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके शहीद आश्रितों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। पुलिस विभाग से प्रकाश चन्द अग्रवाल सीओ (कैन्ट) अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे है कि समस्याओं का समाधान एक निर्धारित समय मे हो सके।

 

अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार ने कहा कि वे भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का जल्द निस्तारण का प्रयास करेंगे। बैठक में नायब तहसीलदार राहुल कुमार यादव ने जमीन से सम्बंधित समस्याएं सुनीं, जिनका जल्द निस्तारण निकालने का आशवासन दिया। जिला सैनिक अधिकारी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक बहुत आशा लेकर इसमें भाग लेते है और इस उम्मीद से की उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।

 

बैठक के अन्त में जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी कैप्टन(आईएन) राकेश शुकला ने अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश कुमार का आभार प्रकट करते हुए बताया कि भूतपूर्व सैनिक की समस्याओ को गंम्भीरता से लेते हुए, प्रशासन जल्द से जल्द कार्यवाही करें जिससे कि सभी भूतपूर्व सैनिको की समस्याओं का समाधान अति शीघ्र हो सके। इस अवसर पर कर्नल डी.एस.वर्मा, कर्नल वेटरन्स भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय