मेरठ। आज पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के सदस्यों द्वारा गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट के पास हाथरस सत्संग हादसे में मृत 121 श्रद्धालुओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। 2 मिनट का मौन रख कर मृतकों की आत्मा शाँति के लिये प्रार्थना की गई
क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने कहा अव्यवस्थाओ के कारण श्रद्धालुओं की मौत होना बहुत दुखद है।
उन्होंने सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने कहा कि शब्द भी हमारे गहरे दुःख और हृदयविदारक शोक को पूरी तरह से व्यक्त करने में असमर्थ हैं।
इस घटना ने परिवारों को तबाह कर दिया है। जिससे व्यापक शून्यता और अकल्पनीय दर्द छोड़ गया है। उन सभी पवित्र आत्माओं को हमारी गहरी संवेदनाएँ हैं। हम उन सभी घायलों और बचे हुए लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं कि वे अपनी ताकत और साहस फिर से हासिल करें।
विपुल सिंघल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, विपुल सिंघल, प्रमोद केला, अमित कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, डा० शैली गुप्ता, निधि रस्तोगी, रोली गोयल, सुष्मिता गुप्ता, अंकित अरोड़ा सहित अन्य लोग शामिल रहे।