Monday, November 25, 2024

उत्तर प्रदेश का हो पुनर्गठन, पश्चिम यूपी के 27 जिलों को मिलाकर बने अलग प्रदेश, संजीव बालियान को सौंपा ज्ञापन

पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को सौंपा ज्ञापन, संसद में अलग प्रदेश का मसला उठाने की मांग

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन कर पश्चिम यूपी के 27 जिलों को मिलाकर अलग प्रदेश के निर्माण की मांग को लेकर निकाली जा रही पैदल यात्रा आज मुजफ्फ़ऱनगर पहुंची, जहां केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें अलग प्रदेश के निर्माण का मसला संसद में उठाने की मांग की गई है।

पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव व वरिष्ठ केंद्रीय महासचिव कर्नल सुधीर कुमार के नेतृत्व में विगत नौ दिसंबर को शाकुम्बरी देवी से पैदल यात्रा शुरू हुई थी, जो पश्चिम यूपी के 27 जिलों में निकाली जा रही है। पैदल यात्रा आज सुबह केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के मुजफ्फरनगर में एटूजेड कालोनी स्थित आवास पर पहुंची, जहां पर मंत्री संजीव बालियान को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें अलग प्रदेश निर्माण की मांग संसद उठाने का आग्रह किया। मंत्री संजीव बालियान ने इस मुहिम में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और संगठन की बात सरकार तक पहुंचाने का वादा किया।

इस अवसर पर पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के वरिष्ठ केंद्रीय महासचिव कर्नल सुधीर कुमार ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 27 जिलों को मिलाकर अलग प्रदेश निर्माण की मांग को लेकर पैदल यात्रा विगत नौ दिसंबर को शाकुम्बरी देवी से प्रारम्भ होकर आज यहां पहुंची है, जिसमें अब तक सहारनपुर व कैराना सांसद को ज्ञापन सौंपा जा चुका है और आज मुजफ्फ़ऱनगर के सांसद को ज्ञापन सौंपा गया।

उनका कहना था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को इसी तरह पैदल यात्रा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जा रहा है और गाजियाबाद में पैदल यात्रा का समापन होगा। इसके अलावा वह देहात क्षेत्रों में भी अलग-अलग जगहों पर बैठक आयोजित कर जनसमर्थन जुटा रहे हैं। आज भी तितावी क्षेत्र के गांव अलीपुर में भी एक बैठक रखी गई है। उन्होंने बताया कि पश्चिम यूपी को अलग प्रदेश बनाने के मिशन में समाज के सभी वर्गों का सहयोग मांगा जा रहा है। उनकी पैदल यात्रा मुजफ्फरनगर के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क करने के बाद बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में प्रवेश कर जाएगी।

मंत्री संजीव बालियान को ज्ञापन सौंपने वालों में सत्यपाल सिंह यादव, कर्नल सुधीर कुमार, वीरपाल चौधरी जिलाध्यक्ष शामली, बिट्टू सिखेड़ा, धर्मेन्द्र आर्य, रिजवान अली, सौरभ राय, वीरपाल जाट, अंशुल चौधरी, रिजवान खान, गोपी वर्मा, जोगेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय