Monday, May 6, 2024

मौसम विभाग ने उप्र में जारी की बारिश और मेघ गर्जन की चेतावनी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। उत्तर प्रदेश रविवार की रात और सोमवार को हुई भारी बारिश से मंगलवार को मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि बादलों की आवाजाही लगी हुई। मौसम विभाग ने भी प्रदेश में कई जिलों में हल्की तो कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस सप्ताह तक बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।

मौसम विभाग लखनऊ की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवीदासनगर,जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, बाराबंकी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, कानपुर देहात,रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी ललितपुर,एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और बज्रपात की संभावनाएं जतायी है। इसी के साथ बांदा, फतेहपुर, आगरा, इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राहत विभाग ने सोमवार की देरशाम को यह बताया था कि उप्र के 25 जिलों में 30 मिमी से अधिक बारिश हुई थी। 24 घंटे में प्रदेश में 31.8 मिमी औसत वर्षा हुई थी, जो सामान्य वर्षा से 6.4 मिमी के सापेक्ष 497 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून से अब तक 577.4 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 665.2 मिमी के सापेक्ष 87 प्रतिशत थी। 10 जिलों के 168 गांव बाढ़ से प्रभावित बताया था, लेकिन प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही थी। प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं। कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। चौबीस घंटे की इस आपदा में 19 लोगों की जान गई थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय