Wednesday, January 22, 2025

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के छात्र की कुएं में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ होटल पर गया था खाना खाने

चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के छात्र की कुएं में डूबने से मौत हो गई। यह छात्र अपने दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी से बाहर हाईवे स्थित एक होटल पर खाना खाने गया था। होटल के पीछे स्थित एक कुएं में गिरने से इसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार सुबह सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाकर शव को बाहर निकलवाया है। परिजनों के आने पर शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही होगी

गंगरार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगरार उपखंड क्षेत्र में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले चार छात्र शनिवार रात में खाना खाने के लिए हाईवे पर स्थित यूबीसी होटल पर आए थे। इस दौरान एक छात्र होटल के पीछे स्थित कुएं में गिर गया। इसकी जानकारी अन्य छात्रों को मिली तो उन्होंने होटल मालिक को इसकी जानकारी दी। बाद में गंगरार थाना पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी अवगत करवाया गया। इस पर गंगरार थाने से इंचार्ज एएसआई बलवंतसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया। इस पर गंगरार डिप्टी प्रभुलाल कुमावत के साथ ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अधिकारी और अन्य छात्र भी मौके पर पहुंच गए। छात्र की पहचान बिहार के पटना निवासी निर्भयसिंह पुत्र सब प्रभातसिंह पोद्दार के रूप में हुई। यह मेवाड़ यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष फार्मा का छात्र था। पुलिस की सूचना पर रविवार सुबह सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से छात्र का शब ढूंढ निकाला। शव को बाहर निकलवाया गया है, जिसे जिला चिकित्सालय में रखवाया है। इस हादसे को लेकर परिजनों को सूचना दी है।

बिहार से परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम होगा। आशंका जताई जा रही है कि रात को होटल पर खाना खाना खाने के दौरान बाथरूम के लिए यह छात्र होटल के पीछे गया होगा। यहां अंधेरे में पता नहीं चला और कुएं में जा गिरा। बताया जा रहा है होटल के पीछे की ओर जाली भी लगी हुई है लेकिन इसमें भी कट लगा हुआ है, जिससे लोग बाहर निकल सकते हैं। हादसे को लेकर इंचार्ज थाना गंगरार बलवंत सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सिविल डिफेंस की टीम ने शव निकाला है।

परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा। मौके पर सिविल डिफेंस से हेमन्त भोई, मुकेश भोई, रतन भोई, राजकुमार भोई, रतन भोई, भैरूलाल, नारायण किर की टीम पहुंची और शव की तलाश की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!