नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के पास रोडरेज में एक युवक ने ट्रक चालक पर गोली चला दी। गोली चालक के सिर में लगी है। अत्यंत गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को वाजिदपुर गांव के पास बाबू पंडित नामक दूध का व्यापारी अपनी कार लेकर सड़क पर खड़ा था, तभी विकास नामक ट्रक चालक ट्रक लेकर पीछे से आया। बाबू ने सड़क के बीचों-बीच कार खड़ी कर रखी थी। ट्रक चालक ने हार्न देकर उसे साइड देने के लिए कहा।
इस बात से आक्रोशित बाबू पंडित ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ट्रक चालक विकास के ऊपर गोली चला दी। गोली उसके सिर में लगी है। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।