Monday, April 21, 2025

नोएडा में दूध व्यापारी ने ट्रक चालक को मारी गोली, हालत गंभीर

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के पास रोडरेज में एक युवक ने ट्रक चालक पर गोली चला दी। गोली चालक के सिर में लगी है। अत्यंत गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
 

मुज़फ्फरनगर में ‘जाट’ मूवी का बोलबाला, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पहुंचे सैकड़ों दर्शक, माया पैलेस रहा हाउसफुल

 

 

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को वाजिदपुर गांव के पास बाबू पंडित नामक दूध का व्यापारी अपनी कार लेकर सड़क पर खड़ा था, तभी विकास नामक ट्रक चालक ट्रक लेकर पीछे से आया। बाबू ने सड़क के बीचों-बीच कार खड़ी कर रखी थी। ट्रक चालक ने हार्न देकर उसे साइड देने के लिए कहा।

 

 

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने टेंट लगाकर शुरू किया धरना, बोले- योगी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में !

इस बात से आक्रोशित बाबू पंडित ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ट्रक चालक विकास के ऊपर गोली चला दी। गोली उसके सिर में लगी है। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  सोना-चांदी की चमक से बाजार गुलजार: एक हफ्ते में सोना 5000 और चांदी 6000 उछली, निवेशकों में खुशी की लहर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय