Wednesday, January 22, 2025

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमिपूजन ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने किया

मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत आज मेरठ विधानसभा क्षेत्र मेरठ दक्षिण में 607.62 लाख रूपये की लागत से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमिपूजन ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर द्वारा किया गया।

शासकीय प्रवक्ता ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना राज्य मंत्री के अथक प्रयासों का परिणाम है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि गगोल क्षेत्र में बालिका विद्यालय न होने के कारण इस क्षेत्र की बालिकाओं को दूर के विद्यालयों में जाना पड़ता था, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

क्षेत्र में इस विद्यालय के खुलने से बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी। बालिकाओं की अच्छी शिक्षा देश को उन्नति की ओर ले जाती है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, गन्ना समिति मोहिउद्दीनपुर सभापति दीपक राणा, बलराज प्रधान, नवीश कसाना, नितिन कसाना, पप्पू प्रमुख, मनोज प्रधान, जगरूप प्रधान, ब्रजभूषण प्रधान, अरूण विकल, अनिल प्रधान, सचिन गगोल राहुल खेड़ा, सचिन प्रधान, प्रिंस प्रधान, राहुल कसाना, नवाब सिंह लखवाया, नीलम सिंह धनपाल मास्टर, सर्वेद्र उपाध्याय, ओमप्रकाश चेयरमैन, शौकिन प्रधान, विपिन प्रधान आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!