Monday, May 6, 2024

मेरठ एलएलआरएम मेडिकल कालेज में मिशन शक्ति के विशेष अभियान मेगा इवेंट ‘हक की बात डीएम के साथ’

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति के विशेष अभियान मेगा इवेंट हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन लाला लाजपत रॉय स्मारक मेडिकल कालेज के ऑडीटोरियम में किया गया। जिसमें जनपद स्तर पर यौन हिंसा, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज चिंता से पीड़ित महिलाओं के संरक्षण तथा सुरक्षा तंत्र के संबंध में सुझावों एवं सहायता के संबंध में विभिन्न विद्यालयों व विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संवाद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम सदर गामिनी सिंंगला व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम में मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अधिकारीगण का स्वागत किया गया। श्रावस्ती कल्चरल पार्टी द्वारा योजनाओं के संबंध में गीत गाकर मनमोहन प्रस्तुति प्रदर्शित की गई। इसी के साथ मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज व रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण व बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया व लोगों से अपील की कि वे बाल विवाह को विरोध करें वह समाज से इस कुरीति को मिटाने में अपना सहयोग प्रदान करें। मंच का संचालन डॉ श्रीती सगर, विधि सह-परिवीक्षा अधिकारी, मेरठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार व महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय