मेरठ। समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9-10 की कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन करने की तिथि को दिनांक 08 दिसम्बर 2023 तक विस्तारित किया है।
छात्रवृत्ति से सम्बन्धित और अधिक जानकारी हेतु छात्रवृत्ति साईट scholarship.up.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। उन्होने जनपद में संचालित समस्त हाईस्कूल विद्यालयों एवं कक्षा 9 एवं 10 के पात्र व इच्छुक छात्र/छात्राओं को सूचित किया कि दिनांक 08 दिसम्बर 2023 तक छात्रवृत्ति हेतु अपने आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही करें।