मेरठ। मवाना थाने में तैनात दो दरोगाओं को कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने एसओ मवाना को निर्देश दिए कि आदेश मिलते ही दोनों दरोगाओं को तुरंत पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया जाए।
दोनों दरोगाओं पर हुई इस कार्रवाई को भाजपा नेताओं की थाने में हुई पिटाई मामले से जुड़ा माना जा रह है। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने मवाना थाने के दो दरोगाओं सौरभ यादव और अमित मलिक को लाइन भेजा है।
पिछले हफ्ते भाजपा के जिला सह संयोजक सौरभ शर्मा, ग्राम प्रधान आशू त्यागी तथा अन्य के साथ मंदिर विवाद के मामले में थाने में तहरीर देने गए थे। आरोप है कि थाने के अंदर जिला सह संयोजक और अन्य भाजपाइयों की पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई की थी। इसे लेकर थाने में धरना प्रदर्शन भी किया गया था। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष से मिले थे।