Monday, December 23, 2024

जोधपुर में बारिश से सड़कें डूबी, पानी की रफ्तार के सामने बहने लगे इंसान और वाहन

जोधपुर। राजस्थान में शनिवार से कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। सवेरे से श्रीगंगानगर जिले में बारिश का दौर जारी है। इससे पहले बीती रात जयपुर, जोधपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। जोधपुर में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर गाड़ियां बह गईं। भीतरी शहर में गलियां नदियां बन गईं। एक बाइक के साथ आदमी भी बह गया। यहां 66.8 मिमी बारिश हुई।

जोधपुर में बारिश के चलते शहर की कई कॉलोनियों में पानी इतनी तेज रहा कि सड़कें देखते ही देखते नदियों में बदल गई। ड्रेनेज सही नहीं होने के कारण कई जगहों पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई यानि सोमवार से बंगाल की खाड़ी से एक और कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है कि वह बारिश की तेजी को बढ़ाने वाला साबित रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानि शनिवार और रविवार को सोलह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, बूंदी, जोधपुर, नागौर, झालावाड़ और श्रीगंगानगर शामिल है। जयपुर एवं आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को आज और कल भी उमस और गर्मी से परेशान रहना पड़ सकता है।

हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर की ओर पहले ही घग्गर नदी प्रशासन के लिए परेशानी बनी हुई है। इसे काबू करने के लिए सात दिन पहले से ही अफसरों ने तैयारी कर दी थी। शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल बरसे तो कुछ हिस्सा सूखा रहा। भीलवाड़ा, सीकर,चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, माउंट आबू, चूरू, श्रीगंगानगर और जालोर में बरसात हुई लेकिन अन्य जिलों में बरसात नहीं होने से फिर गर्मी और उमस की स्थिति देखने को मिली। प्रदेश के 20 जिलों का दिन का पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक मापा गया। सबसे अधिक दिन का तापमान श्रीगंगानगर का 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरु, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जिलों के कुछ स्थानों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने अच्छी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र इस बार कुछ नीचे था, जो ओडिसा पोस्ट से गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ से होता हुआ राजस्थान की तरफ बढ़ गया। ट्रफ लाइन का रूट बदलने से जोधपुर की तरफ अरब सागर से भी नमी पहुंची और बादल बरस गए। अभी मानसून ट्रफ लाइन गुजरात की तरफ से गुजर रही है। जो अरब सागर के निकट है। इससे राजस्थान में अच्छी बारिश हो सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय