Wednesday, March 27, 2024

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, वॉल स्ट्रीट में गिरावट, एशिया में तेजी का रुख

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के कारोबार में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार की अनिश्चितता के कारण यूएस फ्यूचर्स भी आज सपाट स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र में दबाव की स्थिति बनी रही। एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर बढ़त का रुख बना हुआ है। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी और सेट कंपोजिट इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों पर दबाव बना रहा। डाओ जोंस 199.90 अंक यानी 0.59 प्रतिशत टूट कर 33,562.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,273.79 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डैक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,229.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जानकारों का कहना है कि जून में ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक होने वाली है, जिसमें ब्याज दरों को लेकर फैसला हो सकता है। बाजार में ब्याज दरों की बढ़ोतरी को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। माना जा रहा है कि ऊंची महंगाई दर की वजह से ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़ोतरी की जा सकती है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक 13 और 14 जून को होने वाली है। लेकिन उसके पहले ही अमेरिकी बाजार में तनाव की स्थिति बन गई है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के कारोबार में गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,599.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,200.91 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 87.34 अंक यानी 0.55 प्रतिशत टूट कर 15,963.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज एशियाई बाजारों में आमतौर पर बढ़त की स्थिति बनी हुई है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 6 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। दक्षिण कोरिया में छुट्टी होने की वजह से कोस्पी इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,686 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.06 प्रतिशत लुढ़क कर 1,530.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 138.44 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 32,355.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,148.26 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 3,189.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,752.26 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत उछल कर 6,670.43 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.05 प्रतिशत मजबूत होकर 3,233.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
42,811SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय