रायबरेली। एक किशोरी ने अपने ही मां बाप पर उसे बेंचने का आरोप लगाया है। किशोरी का कहना है कि उसके मां बाप अधेड़ से उसका पांच लाख रुपए में सौदा कर रहे हैं। उसने घर से भागकर पड़ोस में शरण ली है। सोमवार को मिली इस शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे नौहर मजरे बाबूगंज की रहने वाली 15 वर्षीया किशोरी ने सोमवार को कोतवाली में एक ऐसी तहरीर दी कि हर कोई हैरान रह गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
किशोरी का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस वे में एक अधेड़ काम करता है, जो अक्सर उसके घर आता जाता है। आरोप है कि शनिवार की रात वह अधेड़ उसके घर आया था। जिससे उसके माता पिता दोनों उसका पांच लाख रूपए में बेचने का सौदा कर रहे थे। इस बातचीत को किशोरी ने सुन लिया। उसके अगले दिन रविवार की सुबह किशोरी मौका पाकर अपने घर से भागकर पड़ौस के गांव गोपापुर निवासिनी एक परिचित महिला के घर पहुंची और उसको पूरी घटना से अवगत कराया।
सोमवार को किशोरी कोतवाली पहुंची और पूरे प्रकरण की लिखित तहरीर दी है। किशोरी का यह भी कहना है कि यदि वह अपने मां बाप के पास गई तो उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। किशोरी की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। कोतवाल