नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की लगभग 16.45 करोड़ की, जिसमें लगभग 15.42 करोड़ की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1.03 करोड़ की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास विधायक पंकज सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद रहें।
नोएडा के ग्राम नयागांव में ग्रामवासियों द्वारा की गई मांग के क्रम में नोएडा प्राधिकरण द्वारा 228.66 लाख की लागत से नये बारातघर का निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार सेक्टर-82 के निवासियों द्वारा सेक्टर-82 के समीप से गुजर रहे नाले के पुननिर्माण एवं ढके जाने की मांग की जा रही थी। जिसके क्रम में प्राधिकरण 883.25 लाख की लागत उक्त नाले का पुनर्निर्माण एवं ढकने का कार्य सम्पादित कराया गया है।
भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार
इसके अतिरिक्त सेक्टर-82 में अन्य महत्वपूर्ण एवं जनहित के कार्यों में सेक्टर-93 व 82 और 92 व 93ए क्राॅसिंग पर बिटुमिन मैस्टिक का कार्य, सेक्टर-82 में विभिन्न स्थानों पर कच्ची पटरियों पर सीसी पेवल ब्लाॅक व नाली ऊंची करने तथा ढके जाने का कार्य, सेक्टर-82 में, एलआईजी, उद्योग विहार, पाॅकेट-7, पाॅकेट-12, ईडब्लूएस में इन्टर लाॅकिंग टाईल्स लगाने, बाउन्ड्रीवाल ऊंचा करने एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाने का कार्य आदि कार्य कराये गये हैं।
मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज
इस कार्य के अतिरिक्त 103.86 लाख की लागत से सम्पादित होने वाले सेक्टर-82 में पाॅकेट-12 के सामने स्थित वाणिज्यि भूखण्ड की बाउन्ड्रीवाल का कार्य एवं सेक्टर-82 स्थित स्वर्णिम विहार में बाउन्ड्रीवाल व दिशा सूचक बोर्ड का निर्माण कार्य का शिलान्यास भी नोएडा पंकज सिंह के द्वारा किया गया। उक्त सभी कार्य पर नोएडा प्राधिकरण की लगभग 16.45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल, निदेशक (उद्यान) आनन्द मोहन सहित अन्य उपस्थित रहें।