Saturday, May 3, 2025

शामली में विधायक प्रसन्न चौधरी ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण

शामली। शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने शुक्रवार को विकास भवन परिसर में आयोजित दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर में दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया था।

मुजफ्फरनगर में वन स्टॉप सेंटर मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 30 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, 5 को व्हीलचेयर और 1 लाभार्थी को हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) प्रदान किया गया।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता का बेटा बना था फर्जी जीएसटी अफसर, पुलिस ने भेजा जेल

[irp cats=”24”]

इस मौके पर विधायक प्रसन्न चौधरी ने दिव्यांगजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने सभी लाभार्थियों को फूल-माला पहनाकर और लंच पैकेट देकर सम्मानपूर्वक विदा किया। वितरण के दौरान दिव्यांगजन उत्साहित और प्रसन्न नजर आए।

मुज़फ्फरनगर में परिवार गया डॉक्टर के यहां, चोरों ने घर से उड़ा लिया लाखों का माल

अपने संबोधन में विधायक चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उनकी विधायक निधि से सैकड़ों मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिव्यांगजनों को वितरित की जा चुकी हैं। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही ऐसे पात्र दिव्यांगजन, जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत या उससे अधिक है, दोनों हाथ, दृष्टि और मानसिक स्थिति सामान्य है, और पिछले पांच वर्षों में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल नहीं मिली है, उन्हें चिन्हित कर शिविर के माध्यम से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की जाएंगी।

 

मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में मौजूद दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ दिलाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जाए।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय