Friday, April 26, 2024

मुज़फ्फरनगर में निगरानी समिति की बैठक आयोजित, पात्रों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने की।

जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), दीनदयाल अन्तोदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल इण्डिया भू-अभिलेख आधुनिकीकरण, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय विरात शहर विकास और वृद्धि योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिडे-मील योजना, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना में कुल 52153 के सापेक्ष प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान लाभार्थियो के खाते में प्रेषित की जा चुकी है, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना इत्यादि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर सांसद ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

राष्ट्रीय पेयजल मिशन में अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण एवं शहरी जो पाइप लाइन लिकिज हो रही है, उनको सुधार करने के निर्देश दिये और उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जायें, जो धरातल पर दिखायी दे।

उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। निराश्रित महिला पेशन योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 49993 है, उनके सापेक्ष प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किस्त तक लाभार्थियों को प्रेषित की जा चुकी चतुर्थ किश्त प्रेषित करने की कार्यवाही शासन स्तर पर प्रक्रियाधीन है। दिव्यांग पेंशन के कुल लाभार्थियों की संख्या 16279 है। चारों किश्तों का भुगतान करते हुए लाभार्थियों के खाते में प्रेषित कर दी गई।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (ग्रामीण/शहरी) की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को आवास योजना से लाभांवित किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में प्रधानमंत्री आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, दवाईयों की उपलब्धता, टीकाकरण आदि को नियमित रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करायें, ताकि जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र, जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये।

उन्होंने अधूरे कार्याे पर प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि सभी अधिकारी सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी याजनाओं को जनप्रतिनिधियों को हार्ड कॉपी देने के लिये जनपद के अधिकारियों को दिये निर्देश। और उन्होंने कहा शासन की मंशा के अनुरुप अतिंम व्यक्ति तक पहुचानें का प्रयास किया जाये।

उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों से मधुर सम्बंध रखा जाये। अगर जन प्रतिनिधियों के सुझाव आते है उनका निस्तारण किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा गजेन्द्र कुमार, उपायुक्त स्वत: रोजगार प्रमोद कुमार, पी.डी. शिखर श्रीवास्तव, जनपद के सभी ब्लॉक प्रमुख, जन प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय