Saturday, September 28, 2024

आईटीआई के रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ में 3 अक्टूबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में 73 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 10,039 पदों पर चयन किया जायेगा।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम.ए.खां ने बताया कि हाईस्कूल, इण्डटमीडिएट, आईटीआई, कौशल विकास प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक या बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण एवं 18 से 45 वर्ष की उम्र हो, ऐसे लोग ही रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। कंपनियों द्वारा वेतन 8,000 से 45,000 रुपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी। मेले में पुरूष व महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इच्छुक व्यक्ति अपने बायोडॉटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

रोजगार मेले में ये कम्पनियां होंगी शामिल,टाटा मोटर्स लि., लखनऊ, हीरो मोटोकॉर्प लि., नीमराना, राजस्थान, फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्रा. लि., बावल, हरियाणा,जय भारत मारुती, अहमदाबाद, गुजरात, लावा इंटरनेशनल लि., नोएडा, याजाकी इंडिया लि., बैंगलोर,हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., हमीरपुर,स्विगी जोमैटो, लखनऊ,सीएनएच इंडस्ट्रियल प्रा. लि. (न्यू हॉलैंड), नोएडा,मिकी फोन प्रा. लि., ग्रेटर नोएडा,अल्फासाइन टेक्नोलॉजी प्रा. लि., लखनऊ, साई ऑटो कंपोनेंट्स प्रा. लि., फरीदाबाद,ईपीएल लि., गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नालागढ़,रॉकमैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लुधियाना, पंजाब, इंड-स्फिंक्स लिमिटेड, लुधियाना, पंजाब,माइक्रोमैक्स मोबाइल (भगवती प्रोडक्ट्स लि.), भिवाड़ी, राजस्थान ,एयरटेल लि., लखनऊ, सारथी मोटर्स लि., लखनऊ, आलसेक टेक्नोलॉजी लि., नोएडा,सहाना क्लोथिंग, तिरुपुर (तमिलनाडु),पेटीएम प्रा. लि., ऑल यूपी,रेडिएंट पॉलिमर्स प्रा. लि., अहमदाबाद, गुजरात,सम्वर्धन मोथरसन ऑटो कंपोनेंट्स, बावल, हरियाणा,एलआरपी कैप्टिवेटर्स प्रा. लि., नोएडा,यूके.बी. इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि., नोएडा,अमेज़न, अहमदाबाद (गुजरात),स्टाफएव टेक्नोलॉजी प्रा. लि., लखनऊ,श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, लखनऊ,गोकुलदास एक्सपोर्ट्स लि., बैंगलोर,वेलस्पन इंडिया प्रा. लि., गुजरात,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, लखनऊ,शाही एक्सपोर्ट, बैंगलोर,मदरसन सुमी सिस्टम इंडिया लि., अहमदाबाद, गुजरात,सीबीएस सॉल्यूशन्स प्रा. लि., ऑल यूपी,तायार इंडस्ट्रीज लि., गुजरात,पीपीएपी ऑटोमोटिव लि., गुजरात, लुमैक्स इंडस्ट्रीज लि., अहमदाबाद, गुजरात, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड, नोएडा,न्यू एलन बेरी प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद, हरियाणा,ग्राजियानो ट्रांसमिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा, लुलु मॉल, लखनऊ, याजाकी इंडिया लिमिटेड, बेंगलोर/अहमदाबाद,फ्लिफकार्ट, लखनऊ,रेट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, ऑल यूपी,अडेको, ऑल उप,हायर एप्लायंसेज,नवनीत एजुकेशन, शिलवासा, महाराष्ट्र,स्टार इंजीनियर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पुणे,रेन एनएसके, बावल, हरियाणा,वेडेक्सो टेक्नोलॉजी सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा,डायमंड प्लेसमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ,सप्तरिषि प्रॉपर्टी, लखनऊ,वी जी ऑटोकैम्पोनेट प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात,स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ,केफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड, ऑल यूपी,एक्सिस बैंक, लखनऊ,इंडस्ट्री लापिनोज पिज़्ज़ा स्टोर, लखनऊ, एक्वागार्ड कंपनी, लखनऊ,साटा विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद, पलवल,पॉलीरब एक्सट्रूजन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात,एस्पायर प्राइवेट लिमिटेड, ऑल यूपी,एम्बिएंट कंप्यूट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ,बैडवे प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात,सुगुना फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, ऑल यूपी, एडूक प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ, इंट्रेपिड रिलायंट लिमिटेड, लखनऊ, यूनीपार्ट्स इंडिया लिमिटेड, नोएडा (यू.पी),श्नाइडर इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद,चैटी बाओ प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ,मिंडा कोसेई एल्युमीनियम लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात, टेक्निकल एसोसिएट्स लिमिटेड, उत्तराखंड, एसबीआई पेमेंट्स, ऑल यूपी,इनोव सोर्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, ऑल यूपी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय