चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में सुबह सात बजे सभी 90 सीटों के लिए बनाये गये 20,629 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
चुनाव आयोग कार्यालय के मुताबिक सुबह से ही मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।
आयोग से प्राप्त आंकडों के अनुसार पूर्वाह्न नौ बजे तक राज्य के 22 जिलों में 19 जिलों में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ और तीन जिलाें में इससे कम मतदान हुआ। पलवल जिले में सबसे अधिक 27.94 प्रतिशत और पंचकुला में सबसे कम 13.46 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अम्बाला में 25.50 प्रतिशत, भिवानी में 23.45, चरखी दादरी में 20.10, फरीदाबाद में 20.39, फतेहबाद में 24.73, गुरुग्राम में 17.05, हिसार में 24.69, झज्जर में 23.48, कैथल में 22.21, करनाल में 24.85, कुरुक्षेत्र में 23.90, महेन्द्रगढ़ में 24.26, मेवात में 25.65, पानीपत में 22.62, रेवाड़ी में 21.49, रोहतक में 22.91, सिरसा में 20.77, सोनीपत में 18.84 और यमुनानगर जिला में 25.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य में पहले चार घंटों के मतदान में नारायणगढ़ सीट पर सबसे अधिक 30.30 प्रतिशत और सबसे कम बडखल सीट में 9.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा आदमपुर में 18.70 प्रतिशत, अम्बाला कैंट में 18.90, अम्बाला सिटी में 24.00, असंध में 25.40, अटेली में 22.60, बधरा में 20.00, बादली में 25.00, बादशाहपुर में 17.70, बहादुरगढ में 22.00, बल्लभगढ में 21.74, बरोदा में 19.30, बरवाला में 25.00, भवाल में 21.20, बवानी खेड़ा में 27.00, बेरी में 24.30, भिवानी में 21.90, डबवाली में 21.60, दादरी में 20.20, एलेनाबाद में 17.00, फरीदाबाद में 20.00, फरीदाबाद एनआईटी में 25.38, फतेहाबाद में 26.00, फिरोजपुर झिरका में 29.10, गनौर में 21.00, गढ़ी सांपला में 22.00, धरौंदा में 28.70, गोहाना में 21.40, गुहला में 21.00, गुरुग्राम में 17.00, हांसी में 27.60, हथनी में 25.40, हिसार में 23.50, होडल में 28.21, इन्द्री में 28.00, इस्राना में 28.30, जगाध्री में 24.60, झज्जर में 23.10, जींद में 26.00, जुलाना में 30.00, कैथल में 22.00, कालानौर में 26.83, कलानवाली में 21.80, कलायत में 22.00, कलका में 12.02, करनाल में 17.00, कुरुक्षेत्र में 16.00, कोसली में 25.60, लाडवा में 25.00, लोहारु में 22.00, महेंद्रगढ में 26.10, मेहम में 24.10, मुलाना में 29.20, नालवा में 27.50, नंगली चौधरी में 24.50, नारनौल में 23.70, नारनौद में 25.70, नरवाना में 27.00, निलाेखेडी में 26.30, नूंह में 18.70, पलवल में 30.12, पंचकुला में 14.70, पानीपत सिटी में 19.60, पानीपत ग्रामीण में 21.70, पदौदी में 18.10, पेहावा में 21.10, प्रिथला में 28.40, पुनाहना में 28.50, पुंडरी में 23.90, रादौर में 25.90, राई में 20.00, रानिया में 24.90, रतिया में 22.00, रेवाड़ी में 17.70, रोहतक में 18.50, सधौरा में 26.00, सफिदों में 28.50, समालखा में 22.30, शाहबाद में 23.00, सिरसा में 19.00, सोहाना में 15.00, सोनीपत में 15.90, थानेसर में 26.00, तिगांव में 20.20, टोहना में 26.00, टाशेम में 23.00, ऊंचा कलान में 25.00, उकलाना में 24.30 और यमुनानगर में 25.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि पंजीकृत 2.04 करोड़ मतदाताओं में से 1.07 करोड़ पुरुष, 95.78 लाख महिलायें और 467 उभयलिंगी मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.25 लाख युवा मतदाता और 1.49 लाख दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक आयु के 2.31 लाख और 100 वर्ष से अधिक आयु के 8,821 मतदाता हैं। नौकरी करने वाले मतदाताओं की कुल संख्या 1.09 लाख है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिलायें शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन सभी उम्मीदवारों के किस्मत को फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जायेगा।
आगामी आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना में हरियाणा सहित जम्मू-कश्मीर के भी चुनाव परिणाम आयेंगे और 10 अक्टूबर को चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न हो जायेगी।