हरिद्वार। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत नव वर्ष के अवसर पर की गई सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर एक दर्जन से ज्यादा नशा तस्करों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में कच्ची शराब, टेट्रा पैक तथा गांजा व स्मैक बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि चेकिंग के दौरान रुड़की कोतवाली पुलिस ने अरुण कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी सूरज नगर, मुरादाबाद(उ.प्र.) को हिरासत में लिया। उसके पास से एक लाख रुपये कीमत की 9.70 ग्राम स्मेक बरामद हुई है।
उधर, मंगलौर कोतवाली पुलिस ने सात नशा तस्करों को अलग-अलग स्थान से हिरासत में लिया है। इनके पास से 40 लीटर कच्ची शराब तथा 162 देसी शराब के टेट्रा पैक व गांजा बरामद हुआ हैं। पकड़े गए आरोपितों में देवेंद्र निवासी लिब्रहेड़ी, मंगलौर, इसम सिंह निवासी घोसीपुरा मंगलौर, ठाकुर पुत्र जगपाल निवासी गाथारोना मंगलौर, जयपाल पुत्र मेहरचंद निवासी थीथकी मंगलौर, सचिन पुत्र किरण पाल निवासी कृष्णापुरी, मुजफ्फरनगर, सहदेव पुत्र कर्म सिंह निवासी नारसन मंगलौर तथा सेठपाल पुत्र विजयपाल निवासी नारसन कलां मंगलौर शामिल हैं।
खानपुर थाना पुलिस ने भी दो नशा तस्कर सुरेंद्र पुत्र जसराम निवासी डल्लावाला खानपुर तथा जसबीर पुत्र सिकंदर निवासी सहपुरा खानपुर को हिरासत में लिया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के साथ प्रमोद कुमार पुत्र रमेश कुमार तथा बुग्गा वाला थाना पुलिस ने मोनू पुत्र मेहताब निवासी बंजारे वाला थाना बुग्गा वाला को 52 पौओं के साथ पकड़ा है।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने भी दो नशा तस्कर दबोचे हैं, इनमें जोगेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी लेबर कॉलोनी भेल और सुशील पुत्र नेत्रपाल निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर शामिल है। इनके पास से 89 पौए देसी शराब बरामद हुई है। सभी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट और आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।