Saturday, December 28, 2024

बरेली में मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने पर मां -बेटी और मौलवी हिरासत में

बरेली – उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना भुता स्थित गांव केसरपुर में एक मौलवी की सलाह पर प्राचीन शिव मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाली मां बेटी को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।


क्षेत्राधिकार पुलिस फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि थाना भुता में गांव केसरपुर निवासी प्रेम सिंह (ग्राम प्रधान पति) ने शुक्रवार देर शाम अवगत कराया था कि उत्तर दिशा स्थित प्रचीन शिव मन्दिर परिसर में सबिना (19) पुत्री जाकिर हुसैन व नजीरा (38) पत्नी जाकिर हुसैन ने बैठकर नमाज अदा की थी। जानकारी लेने पर दोनों ने बताया कि हमको चमनशाह मियाँ सैद्धपुर मजार वालो ने नमाज पढने को कहा है।


शिकायतकर्ता ने कहा है कि ऐसी हरकत से गाँव में माहौल खराब हो रहा है। पुलिस ने प्रेम सिंह की तहरीर पर सबीना उसकी मां नजीरा और सिद्धपुर मजार के मौलवी चमन शाह मियां पर थाना भुता में धारा 295ए और 120बी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। सबीना (बेटी) नजीरा (मां ) और सिद्मधपुर मजार के मौलवी चमन शाह मियां को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय