मीरजापुर। मड़िहान तहसील के सामने रविवार की सुबह बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत ट्रक को हिरासत में लिया।
भदोही जनपद के औराई निवासी जयप्रकाश बिंद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद अपनी मां फूलकुमारी, बहन सीमा के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर दर्शन-पूजन के लिए सोनभद्र जा रहे थे। मड़िहान तहसील के पास बने ब्रेकर पर बाइक उछलने से पीछे बैठी फूलकुमारी सड़क पर गिर गई। उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने महिला को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी मड़िहान प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना के बाद ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया है और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।