मिल्कीपुर। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान वोटिंग जारी है, लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रशासनिक दबाव बनाकर चुनाव को प्रभावित कर रही है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “आज मिल्कीपुर में उपचुनाव हो रहा है, जो अयोध्या जनपद की एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और मेरा सम्मान बढ़ाया। लेकिन, बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा सरकार ने पूरी कोशिश की है कि यह चुनाव निष्पक्ष न हो।”
उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से जबरन हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे सूचना मिल रही है कि हमारे कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्रों से बाहर निकाला जा रहा है। पालपुर में तीन बूथ ऐसे हैं जहां किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा और उन्हें जबरन भगा दिया गया है।”
सपा सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “मुझे कई स्थानों से शिकायतें मिल रही हैं कि अल्पसंख्यकों को डराया-धमकाया जा रहा है और उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है।”
सपा सांसद ने चुनाव आयोग से मांग की कि इन सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस तरह से पक्षपात करता रहा, तो लोकतंत्र के लिए यह एक बड़ा खतरा साबित होगा।