Saturday, April 19, 2025

सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर चुनाव को लेकर लगाया गंभीर आरोप!

 

 

 

मिल्कीपुर। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान वोटिंग जारी है, लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रशासनिक दबाव बनाकर चुनाव को प्रभावित कर रही है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

मुज़फ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज ने बंद कर दिया हिन्दू बस्ती का रास्ता, 18 तक न खुला तो हिन्दू संगठन खुद खोलेंगे !

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “आज मिल्कीपुर में उपचुनाव हो रहा है, जो अयोध्या जनपद की एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और मेरा सम्मान बढ़ाया। लेकिन, बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा सरकार ने पूरी कोशिश की है कि यह चुनाव निष्पक्ष न हो।”

मुज़फ्फरनगर में जीजा ने कराई थी साली की हत्या, पहले किया था दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से जबरन हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे सूचना मिल रही है कि हमारे कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्रों से बाहर निकाला जा रहा है। पालपुर में तीन बूथ ऐसे हैं जहां किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा और उन्हें जबरन भगा दिया गया है।”

मुजफ्फरनगर: एमडीए ने शामली में 9० बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर चलाया महाबली, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप

सपा सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “मुझे कई स्थानों से शिकायतें मिल रही हैं कि अल्पसंख्यकों को डराया-धमकाया जा रहा है और उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है।”

यह भी पढ़ें :  आतिशी के आरोप पर कपिल मिश्रा का जवाब, 'आप असफल और कामचोर सीएम हुईं साबित'

सपा सांसद ने चुनाव आयोग से मांग की कि इन सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस तरह से पक्षपात करता रहा, तो लोकतंत्र के लिए यह एक बड़ा खतरा साबित होगा।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय