Thursday, May 9, 2024

सांसद बदरुद्दीन अजमल ने मुस्लिमों को दी सलाह-20 से 25 तक यात्रा से बचे, विहिप ने की आलोचना

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नयी दिल्ली विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष एवं सांसद बदरुद्दीन अजमल के अयोध्या में राम मंदिर के बारे में विवादास्पद बयान की निंदा की है और उन पर मुस्लिम समुदाय को भड़काने का आरोप लगाया है।

विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में यह आरोप लगाया और कहा कि उनका कल्याण भी राम की शरण में आने से ही होगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

श्री बंसल ने कहा, “बदरुद्दीन जैसे बदर-बदर करने वाले भड़काऊ भाईजानों को अपनी बाबरी मानसिकता से अब बाज आना चाहिए। संपूर्ण ब्रह्मांड जब राममय हो रहा है, ये मुस्लिम समुदाय को रामद्रोह की ओर धकेलने का दुस्साहस कर रहे हैं! सफल नहीं होंगे। लौट आओ राम की ओर, कल्याण इसी में है।”

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले लोकसभा सदस्य अजमल ने शनिवार को यह आरोप लगाया और भाजपा को मुसलमानों सबसे बड़ा दुश्मन भी बताया है।

श्री अजमल असम के बारपेटा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने कहा, “हमें सतर्क रहना होग। मुसलमानों को 20 से 25 जनवरी तक यात्रा करने से बचना चाहिए। पूरी दुनिया राम जन्मभूमि में रामलला की मूर्ति स्थापित होते देखेगी। लाखों लोग बसों, ट्रेनों, हवाई जहाज आदि से यात्रा करेंगे। शांति बनाए रखनी होगी।”

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने असम में मुसलमानों से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर 20 से 25 जनवरी के बीच यात्रा से बचने का आग्रह किया है। अजमल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया और मुसलमानों को कार्यक्रम के दौरान ट्रेन, बस या कार सहित किसी भी यात्रा योजना से बचने की सलाह दी।

उन्होंने कहा,“ उस अवधि के दौरान, हमें यात्रा करने से बचना चाहिए और घर पर ही रहना चाहिए। भाजपा मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन है। यह हमारे जीवन, आस्था, मस्जिदों, इस्लामी कानूनों और हमारे अज़ान की दुश्मन है।”

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय