Thursday, April 17, 2025

देश के पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का नोएडा में सांसद ने किया उद्घाटन

नोएडा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर सेक्टर-116 स्थित भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी के साथ ही अटल जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।

 

 

मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

सुशासन दिवस पर आयोजित भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने किया। इस मौके पर सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को याद करते हुए बताया कि अटल जी ने रामराज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय के सिद्धांत को मूल रूप से जनता तक पहुंचने में अपना संपूर्ण जीवन खपा दिया।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर

 

 

उन्होंने बताया कि सुशासन का वास्तविक अर्थ यही है कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्रता से उसे जीवन जीने का अधिकार हो, उसको शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी सरकार ने अटल जी के सपने को साकार कर चार करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्का घर दिया और उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, हर घर जल योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से जनता के जीवन को सुगम बनाने का अभूतपूर्व कार्य किया है।

 

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में शत्रु सम्पत्ति हड़पने के मामले में नगरपालिका का बाबू सस्पेंड, भूमाफिया और बाकी चर्चित बने पाक-साफ

 

यह भी पढ़ें :  लोनी में रामचरित मानस अपमान के विरोध में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की कड़ी प्रतिक्रिया, दोषी अधिकारियों की बर्खास्तगी की उठी मांग

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को आज साकार कर दिया हैं। यह प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का ही फल है कि भारत के 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आकर आज सम्मान से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर, राजीव त्यागी, हर्ष चतुर्वेदी, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरीश कोटनाला, चमन अवाना, एसपी चमोली, राकेश शर्मा, डिंपल आनंद, तन्मय शंकर, युद्धवीर चौहान, नरेश शर्मा, प्रमोद बहल, ओम यादव, सचिन अंबावत, शारदा चतुर्वेदी, प्रज्ञा पाठक, लोकेश कश्यप, रवि मिश्रा, विवेक मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय