Saturday, November 23, 2024

नोएडा में बिना अनुमति के हो रहा है बहुमंजिला इमारत का निर्माण, प्राधिकरण ने दर्ज कराया मुकदमा

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक वर्क सर्किल-3 ने थाना बिसरख में 39 लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि ग्राम बिसरख जलालपुर में प्राधिकरण की बिना अनुमति के एक खसरा नंबर पर बहु-मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि कई बार प्राधिकरण की तरफ से रोका गया लेकिन वह लोग छुपकर काम जारी रखे हुए हैं।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक वर्क सर्कल-तीन गौरव कुमार ने नरेंद्र सैनी, वीरपाल भाटी, राजेंद्र कुमार, अजय गोयल, छवि कुमार गोयल, हातिम सिंह, शाहनवाज, श्रीमती अमृता भाटी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती विमला, हरीश शर्मा, सतीश रस्तोगी, हेम सिंह कटारिया, लीला राम, श्रीमती सीमा गर्ग, इंद्रजीत रस्तोगी, श्रीमती संतोष रस्तोगी, सुनील ढींगरा, श्रीमती सरला ढींगरा, श्रीमती सारिका नागर, गीता, महेश कुमार, बृज गोपाल, सोनू राम, रविंद्र कुमार, सैयद रफीक हुसैन रिजवी, विजय कुमार, सुभान अहमद, हिमांशु आहूजा, विजय आहुजा, श्रीमती नीलम आहूजा, वसीम अहमद, रियाजुद्दीन, विपिन चौधरी, श्रीमती सरिता बैसला, विवेक गुप्ता तथा दिनेश को नामित करते हुए धारा 188, 447 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि निर्माण के लिए उक्त लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय