Wednesday, January 22, 2025

गोरखपुर में 27 परिवारों को नगर निगम की नोटिस, कहा- ”जमीन खाली करें, नहीं तो कार्रवाई होगी”

गोरखपुर। गोरखपुर के वार्ड नंबर 05 बाबा गंभीरनाथ के फत्तेपुर के 27 परिवारों के आवासों को नगर निगम ने अवैध बताया है। सात दिन में इन्हें खाली करने की चेतावनी दी है। कब्जा नहीं हटाने पर निर्माण के ध्वस्तीकरण की चेतावनी दी गई है।

सभी 27 आवासों पर नोटिस चस्पा कर कर दी गई है। नगर निगम का अचानक नोटिस मिलने से इन 27 मकानों  में रहने वाले परिवारों में खलबली है। ये कभी नगर निगम के आयुक्त ती कभी मेयर से मिलकर अपनी पीड़ा साझा कर रहे हैं।

जांच के बाद हुई नोटिस की कार्रवाई

एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर सामने आई जाँच के बाद नगर निगम की एक टीम ने मौके की पैमाइश की। पता चला कि 27 परिवार जिस जमीन पर रह रहे हैं, वह नगर निगम की है। इसी के बाद नोटिस चस्पा की कार्रवाई हुई है।

इन परिवारों को दिया नोटिस

रजिया पत्नी हबीबुल, कृपाल पुत्र तीरथ यादव, भग्गन पुत्र भीम, राजेंद्र धर्मेंद्र पुत्र भजन, जगदीश पुत्र रामलखन, जयहिंद पुत्र राम अवध, चंद्रभान पुत्र रामहरन, नसीम पुत्र असगर, शब्बीर पुत्र शमशुद्दीन, जगदीश पुत्र रामलखन, जयहिंद पुत्र रामअवध, चंद्रभान पुत्र रामहरख, नसीम पुत्र असगर, शब्बीर पुत्र शमशुद्दीन, अलीरजा पुत्र इश्हाक, धमेंद्र राजेंद्र पुत्र भजन, जगदीश अमरजीत मेजर प्रताप पुत्र रामलखन, रईस पुत्र अब्दुल जफ्फार, मौकुन पुत्र अब्दुल जफ्फार, करामत अली पुत्र दुखी, हरिकेश राकेश पुत्र रामहरक, अमरजीत जगदीश मेजर पुत्र राम लखन, रियाज अली पुत्र असगर, जावेद पुत्र अब्दुल अली, शब्बीर पुत्र शमशुद्दीन, यासीन पुत्र सलामत, जगदीश अमरजीत मेजर प्रताप पुत्र रामलखन।

नगर आयुक्त ने कहा-

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि पैमाइश में नगर निगम की जमीन मिली है। नोटिस दिया गया है। वे अपना पक्ष आकर रख सकते हैं। संबंधित कागज जमा करवा दें। राजस्व अभिलेखों से सत्यापन और विभागीय जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घबराने की जरूरत नहीं है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!