Monday, May 5, 2025

सहारनपुर में नगर निगम की टीम ने 15 साल पुराने अतिक्रमण को किया धवस्त

सहारनपुर। नगर निगम की टीम ने दालमंडी पुल के निकट 15 साल से हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कराया है। खाली कराई गई जमीन की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। कार्रवाई के दौरान आसपास के ऐसे दुकानदारों में खलबली रही, जिन्होंने अपनी दुकानें आगे बढ़ाई हुई हैं।

अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि बाजार मोरगंज स्थित शादीराम बालमुकुंद घेर निवासी रत्नी देवी ने 12 जुलाई 2022 को नगर निगम में आयोजित जनसुनवाई में पत्र देकर शिकायत की थी कि उनके घर के बाहर सड़क पर किसी व्यक्ति का कब्जा है। इसके बाद निगम ने जांच कराई तो भवन स्वामी ने बताया कि यह भूमि नजूल की है और उन्हें आवंटित है। निगम में मौजूद दस्तावेजों की पड़ताल की गई तो आवंटन संदिग्ध पाया गया। साथ ही खुद को आवंटी बताने वाला व्यक्ति पुख्ता दस्तावेज नहीं दे सका। इसके बाद नगरायुक्त के निर्देश पर आवंटन रद्द कर दिया गया।

अतिक्रमणकारी को सूचना देकर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन नहीं हटाया। ऐसे में आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी ले जाकर उक्त अतिक्रमण को ध्वस्त कराते हुए जमीन खाली कराई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय