Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरनगर के सिपाही ने एटा में की आत्महत्या, गमगीन माहौल में हुआ अंकित का अंतिम संस्कार

मुजफ्फरनगर। जनपद एटा के जलेसर में सिपाही अंकित की मौत के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में भौराखुर्द गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने पुलिस की आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल खड़े किए हैं। परिजनों का कहना है कि अंकित से लगातार बात चल रही थी, किसी तरह की परेशानी में वह नहीं था।

 

मृतक अंकित के भाई आशीष ने बताया दो दिन पहले ही मोबाइल पर बात हुई थी। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था परीक्षाओं की तैयारी के लिए लैपटॉप लेकर आया था। घर में सभी से रोज फोन पर बात करता था, किसी प्रकार के तनाव दबाव की कोई बात नहीं थी। उसके आत्महत्या करने की बात हजम नहीं हो रही है। फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने का कोई लक्षण भी शरीर पर मौजूद नहीं था।

 

पुलिस अधिकारी दरवाजा तोड़कर सब बाहर निकालने की बात बता रहे हैं, जबकि दरवाजे पर कुंडी ताला तोड़ने का कोई निशान भी मौजूद नहीं है। आरोप लगाया कि अधिकारी सही तथ्य नहीं बता रहे हैं और घटना संदिग्ध है। गांव प्रधान निश्चल बालियान, विपिन बालियान ,पूर्व प्रधान चंद्रवीर सिंह, संजीव प्रधान बताते हैं अंकित बेहद मिलनसार था। एक माह पहले ही छुट्टी पर घर आया था। रविवार देर शाम जैसे ही सिपाही अंकित का पार्थिव शरीर गांव में लाया गया तो गम का माहौल बन गया। अंकित के पिता बहन, भाई ,मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अंकित की मां रेखा बेटे का शव देखकर बेहोश हो गई। पड़ोसी महिलाओं ने उसे बामुश्किल संभाला। अंतिम यात्रा में रिश्तेदारों के साथ ही गांव के सैकड़ो लोग शामिल हुए। गांव के शमशान घाट पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया।

 

 

पुलिस के अनुसार एटा जिले के जलेसर कोतवाली मे तैनात भौरा खुर्द निवासी सिपाही अंकित कुमार ने शनिवार को अपने सरकारी आवास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी सिपाही ने कमरे में जाकर देखा तो घटना की जानकारी हुई उसने तुरंत ही थाना प्रभारी को बताया । थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों ने कमरा खोल कर देखा तो पंखे के सहारे अंकित लटका हुआ था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी थी। परिजनों के अनुसार मृतक अंकित का पिता सुभाष चंद्र गांव में खेतीहर मजदूर है। बड़ा भाई अनुज उत्तराखंड में प्राइवेट नौकरी करता है। दूसरा भाई आशीष भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है । दोनों एक साथ ही वर्ष 2020 मे भर्ती हुए थे, बहन प्रतिमा अविवाहित है। घर में बहन की शादी की तैयारी चल रही थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!