मुजफ्फरनगर। अस्पताल में भर्ती किशोरी से छेड़छाड के मामले में डाक्टर विकास पंवार को कोर्ट से जमानत मिल गयी। डाक्टर पर किशोरी की मां ने छेड़छाड का आरोप लगाते हुए नई मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी किशोरी को 17 अगस्त को डा. विकास पंवार के अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। आरोप था कि ऑपरेशन के बाद किशोरी को कमरे में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां किशोरी के साथ डाक्टर ने कथित रूप से छेडछाड की।
नोएडा के नामी बिल्डर सनशाइन और अंतरिक्ष ग्रुप के मालिक हरेंद्र यादव गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी
28 अगस्त को डाक्टर के खिलाफ नई मंडी थाने में छेड़छाड व पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीडिता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे, जिसमें उसने आरोपों का समर्थन किया था। इस मामले में डाक्टर ने 17 सितम्बर को पोक्सो कोर्ट में सरेंडर किया था। पोक्सो कोर्ट ने सुनवाई के बाद डाक्टर को पसर्नल बांड पर छोड दिया गया था।
सीतारमण ने उज्बेकिस्तान के व्यापार मंत्री के साथ की कई अहम मुद्दों पर चर्चा
मंगलवार को नियमित जमानत के लिए डाक्टर कोर्ट में पेश हुए थे। जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद डाक्टर को जमानत दे दी है।