Sunday, May 5, 2024

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने गांजा तस्कर समेत तीन किये गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शाहपुर।  हरसौली कांटे  के पास पुलिस ने एक बदमाश को गांजे तस्करी करके ले जाते समय हजारों की कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा बेचने के लिए  ग्राहक का इंतजार कर रहा था।

अलग-अलग स्थानों से दो अन्य वांछितो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज  दिया। शाहपुर पुलिस ने हरसौली कांटे के पास चेकिंग के दौरान पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को रोका, तो उससे भारी मात्रा में हजारों की कीमत का गांजा बरामद हुआ। यह व्यक्ति गांजा बेचने के लिए हरसौली जाने वाले रास्ते पर खड़ा ग्राहक का इंतजार कर रहा था।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी गांव हरसौली का शाहरुख पुत्र इकबाल से 65० ग्राम  गांजा बरामद हुआ। यह बदमाश नशीले पदार्थ की तस्करी करता है। हरसौली कांटे के पास गांजा बेचने के लिए आया हुआ था। हरसौली चौकी प्रभारी मोहित कुमार को चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर इससे पूछताछ की, तलाशी पर उसको गांजे के साथ हिरासत में लिया।

वही बसी नहर से मुखबिर की सूचना पर पाक्सो एक्ट के मुकदमें में वांछित नाजिम पुत्र सरफराज निवासी कमालपुर को उपनिरीक्षक ललित शर्मा ने गिरफ्तार किया।कसेरवा नहर से मुकदमे में वांछित कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह ने काला उर्फ मुन्नवर पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांव कसेरवा को गिरफ्तार किया। तीनो आरोपित को एनडीपीएस एक्ट, पास्को एक्ट व अन्य धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय