खतौली। सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के सरपट दौडऩे के चलते हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने परिवहन व पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से सड़कों पर उतर कर ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 6,71,400 रुपयों का जुर्माना वसूला। अचानक हुई कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
मुज़फ्फरनगर में सड़क पर सामान फैलाकर बैठे कारोबारियों की आईपीएस अफसरों ने ली खबर, सामान को रखवाया अंदर
एसडीएम मोनालीसा जौहरी द्वारा एआरटीओ मुजफ्फरनगर सतीश कुमार मिश्रा व यात्री कर अधिकारी, प्रवर्तन दल, नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी व पुलिस बल खतौली को साथ लेकर थाना क्षेत्र खतौली में संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6,71,400 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी के साथ 13 वाहन सीज कराते हुए थाने में खड़ा करा दिये गये तथा कुछ अन्य वाहनों पर भी परिवहन विभाग के द्वारा चेकिंग की गई और जिस वाहन पर जो भी कमी पाई गई उसके अनुरूप नियमों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई और कुल 48 वाहनों पर 6,71,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन
एसडीएम मोनालीसा जौहरी द्वारा कराई गई की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कप मच गया। एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि वह इसी तरीके से प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्यवाही करके अपनी रिपोर्ट से उच्च अधिकारियों को अवगत कराये। किसी भी स्थिति में नियमों के विरुद्ध कोई भी वाहन रोड पर चलते हुए ना पाया जाए।
मुज़फ्फरनगर में शामली के शराब ठेकेदार से 46 हजार की लूट, बाईक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि शुक्रवार को संयुक्त अभियान परिवहन व पुलिस विभाग के साथ चलाया गया है, जिसमें कुछ वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही करके जुर्माना वसूला गया है। एसडीएम ने कहा, “आज का यह संयुक्त अभियान पूर्ण रूप से सफल रहा। हमने ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को सीज किया है और जुर्माना भी वसूला है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
मुजफ्फरनगर की रविता ने मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, फिर सांप से कटवाया, परिजन बोले-हमारी बेटी निर्दोष !
इस अचानक हुई सख्त कार्रवाई से ट्रक मालिकों में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रशासन की इस सक्रियता को आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।