मुजफ्फरनगर में टिकोला शुगर मिल में तौल लिपिक की बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी फुटेज वायरल
मुजफ्फरनगर। रामराज थाना क्षेत्र में स्थित टिकोला शुगर मिल में एक कर्मचारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में मील के तौल लिपिक तुषार को कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीटा जाता दिख रहा है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है, जिसे मील के सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया था। बाद में यह फुटेज सोशल मीडिया पर फैल गया।
घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही कारण सामने आएगा।
सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि रामराज थाना क्षेत्र में टिकोला शुगर मिल में एक कर्मचारी के साथ मारपीट की गई थी। घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और घायल को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। मेडिकल रिपोर्ट और उपलब्ध सबूतों के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
देखें पूरा वीडियो...
