Monday, April 21, 2025

एलएलबी की उपाधि प्राप्त मुजफ्फरनगर के नये जिलाधिकारी उमेश मिश्रा अनेक महत्वपूर्ण पदों की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी का इसी पद पर आगरा तबादला कर दिया गया है, जबकि कुशीनगर के डीएम उमेश मिश्रा अब मुजफ्फरनगर के नये जिलाधिकारी होंगे।

उमेश मिश्रा सोमवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर चार्ज संभालेंगे।

उमेश मिश्रा कुशीनगर से पहले पडौसी जनपद बिजनौर में दो साल से अधिक समय तक जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे हैं।

मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले उमेश मिश्रा वर्ष 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। वर्ष 2018 में आईएएस अधिकारी के रूप में पदोन्नति मिली।

उमेश मिश्रा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक व लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की उपाधि ग्रहण की है।

आईएएस में प्रोन्नति मिलने के बाद शासन ने इन्हें विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पद पर जिम्मेदारी दी थी। वर्ष 2019 में उन्होंने अमरोहा डीएम के रूप में चार्ज लिया। इसके बाद बिजनौर में डीएम रहे। वह बिजनौर में दो साल से अधिक समय तक डीएम रहे। उन्हें वर्ष 2023 में कुशीनगर का जिलाधिकारी बनाया गया था। अब मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी मिली।

उमेश मिश्रा रविवार की देर सांय तक मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे और जिलाधिकारी का पदभार संभालेंगे।

पीसीएस अधिकारी के रूप में उमेश चंद्र मिश्रा एडीएम सिटी लखनऊ,सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद, एसडीएम बुलंदशहर और जनपद अमरोहा की तहसीलों में एसडीएम के पद पर कार्यरत रहे हैं। उमेश मिश्रा ने बिजनौर में अपने कार्यकाल के दौरान विदुर कुटी का जीर्णोद्धार कराया था। साथ ही विदुर कुटी पर गंगा की धारा लाने का अथक प्रयास भी किया था।

यह भी पढ़ें :  आईपीएल : टिम डेविड का अर्धशतक बेकार, वर्षा प्रभावित मैच में पंजाब ने आरसीबी को हराया
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय